आगर रोड पर भ्रष्टाचार का निर्माणाधीन ब्रिज गिरा.. ठेकेदार और उपयंत्री पर भी गिरी गाज

उज्जैन।  आगर रोड पर पाट के समीप भ्रष्टाचार का निर्माणाधीन ब्रिज का स्लैब ढह गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जबकि एक श्रमिक के दबे होने की खबर है । इस खबर के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने उपयंत्री को निलंबित करते हुए ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

गुरुवार को आगर रोड पर पाट के समीप एक ब्रिज का निर्माणाधीन कार्य चल रहा था। जब ब्रिज का स्लैब डाला गया तो गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन सामग्री होने की वजह से उसका स्लैब ढह गया। इस हादसे में कार्य कर रहे आधा दर्जन श्रमिक घायल हो गए जबकि एक ग्रामीण के मलबे में दबे होने की आशंका है । रात तक निर्माणाधीन ब्रिज का मलवा हटाने की कार्रवाई चल रही थी।  इस दौरान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह इंजीनियर के खिलाफ निलंबन के आदेश जारी कर दिए है। इतना ही नहीं ठेकेदार के खिलाफ धारा 287 में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश भी जारी हो गया है। उज्जैन कलेक्टर के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। इस निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही दिखाई दी है । अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं । कलेक्टर ने गुरुवार सुबह ही चौपाल के दौरान पटवारी को निलंबित किया था और शाम को इंजीनियर पर गाज गिर गई। 

Leave a Reply

error: