देवास। शिवराज सरकार के माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में देवास पुलिस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में सूदखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है ।
देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल माफियाओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों को काफी गंभीरता से निपटा रहे हैं। देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शिकायत प्राप्त हुई थी कि कपिल रायकवार और सुरेश नामक दो भाई ऊंची दरों पर ब्याज वसूल कर अवैधानिक रूप से कृत्य कर रहे हैं । इस मामले में देवास एसपी ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई । पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापा मारकर 30 वाहन जप्त किए हैं, जिसमें 2 कार भी शामिल है। आरोपियों द्वारा 10 से 12% प्रतिमाह की दर से ब्याज वसूल कर गाड़ियां गिरवी रखी जा रही थी।
देवास एसपी डॉ शिवदयाल ने गाड़ियों को जप्त कर उनकी चाबियां पीड़ित लोगों को सौंपी। जब पीड़ित लोगों की उन्होंने दास्तां सुनी तो वे चौंक गए, कई लोग तो मूल से ज्यादा आरोपियों को ब्याज दे चुके थे । एसपी की न्याय पूर्ण कार्रवाई देख कर पीड़ित लोग पुलिस को दुआएं और धन्यवाद देकर रवाना हुए। माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से गुंडे बदमाशों में हड़कंप मच गया है।