उज्जैन: खनिज माफियाओं के खिलाफ फिर कार्रवाई तेज

उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में खनिज माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई तेज हो गई है। गोंदिया ट्रेंस इन ग्राउंड के पास बृजराज खेड़ी से खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी को जप्त किया है। 

 उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में लगातार खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । सोमवार को खनिज इस्पेक्टर जयदीप नामदेव ने सूचना के आधार पर बृजराज खेड़ी से अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी को जप्त किया  आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जेसीबी को राजसात किया जाएगा । उज्जैन के इतिहास में पहले कभी भी खनिज माफियाओं के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। उज्जैन के खनिज विभाग की सक्रियता से करोड़ों रुपए कीमत के वाहन जप्त किए गए हैं। इसके अलावा अभी भी खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

error: