उज्जैन। उज्जैन में वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक का पद खाली है और इस पद पर डीआईजी के रूप में आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की लगातार डिमांड चल रही है । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने भी कई लोगों ने आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को उज्जैन डीआईजी पद पर पदस्थ किए जाने की मांग उठाई है। उज्जैन में 3 साल तक पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने अपने कार्यों से उज्जैन में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। वर्तमान में आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर डीआईजी है और वे ग्वालियर में पदस्थ हैं । उज्जैन में जैसे ही डीआईजी का पद खाली हुआ है, वैसे ही आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की लगातार डिमांड सामने आ रही है।
उज्जैन में विधायक प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में शामिल होने आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने भी कई लोगों ने आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुल को उज्जैन डीआईजी बनाकर भेजे जाने की मांग की है। बताया जाता है कि गृह मंत्री ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। यहां भी कुछ लोगों ने उनके सामने डीआईजी पद पर आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार पदस्थ किए जाने की मांग की है।
माफिया के खिलाफ अभियान पवित्र
उज्जैन में पदस्थ होने के बाद आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र की शुरुआत की थी। इस अभियान पवित्र के जरिए उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान पवित्र के दौरान कई एनकाउंटर भी किए गए।
अगले हफ्ते का आदेश आने की खबर
ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में खाली हुए आईपीएस अधिकारियों के पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की डिमांड भोपाल से भी आ रही है। उन्हें उज्जैन या भोपाल में पदस्थ किया जा सकता है । हालांकि वर्तमान में वे ग्वालियर-चंबल इलाके में सेवाएं दे रहे हैं। यह इलाका गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का क्षेत्र है, ऐसे में वहां भी उनकी जरूरत बताई जा रही है।