उज्जैन। देशभर में कोरोना का लेकर काफी अलर्ट है और कोरोना के कारण देश के कई ज्योतिर्लिंगों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं हो पाया है । ऐसी स्थिति में भी उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ-साथ महाकाल मंदिर समिति ने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवा कर बड़ी सफलता अर्जित की है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक और आईएएस अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल की रणनीति सफल रही।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण उज्जैन के हालात भी कुछ महीनों पहले तक ठीक नहीं थे। मध्यप्रदेश में पहली मौत कोरोनावायरस से उज्जैन की महिला की ही हुई थी। ऐसी स्थिति में उज्जैन को कोरोना के उभार कर महाशिवरात्रि पर्व का सफल आयोजन करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी की रणनीति पूरी तरह कामयाब रही । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने भी जिला प्रशासन को काफी मदद की। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से लेकर आईएएस अधिकारी तक सड़कों पर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए देखे गए । मुख्य रूप से नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत के सीईओ अवि प्रसाद, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान, आकाश भूरिया सहित पुलिस महकमे के अधिकारियों ने भी सड़कों पर खड़े रहकर महाशिवरात्रि के आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो दावा अधिकारियों द्वारा किया गया था उस पर काफी हद तक सफलता भी मिली है।
– उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
– श्रद्धालुओं ने भी जिला प्रशासन के इंतजाम की काफी तारीफ की।
– महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई शिव मंदिरों में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं हो पाया, यहां तक कि कुछ ज्योतिर्लिंगों में भी आम श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं था।
– ऐसे में महाकाल मंदिर समिति ने काफी सकारात्मक प्रयास करते हुए श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप इंतजाम किए।
– महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यह भी मानी जा रही थी कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहे हैं ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराना काफी मुश्किल रहेगा लेकिन महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने पूरे इंतजामों के साथ सफलता अर्जित की।