उज्जैन में नाइट कर्फ्यू को लेकर कलेक्टर ने क्या कहा ? देखिए रिपोर्ट

उज्जैन।  मध्य प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन में भी कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । पहले एक दो मरीज ही सामने आ रहे थे लेकिन अब आंकड़ा 2 दर्जन के आसपास घूम रहा है । ऐसे में उज्जैन में नाइट कर्फ्यू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने नाइट करके को लेकर क्या कहा ? देखिए पूरी रिपोर्ट।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि उज्जैन में कुछ महीनों पहले कोरोना से हालात बिगड़ गए थे। उज्जैन में लगातार मौत का सिलसिला भी चल रहा था। ऐसी स्थिति में सरकार ने उज्जैन के पूर्व कलेक्टर शशांक मिश्र को हटाकर आईएएस अधिकारी आशीष सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। उज्जैन कलेक्टर के रूप में आईएएस आशीष सिंह ने काफी मेहनत की   इसका परिणाम यह रहा कि उज्जैन में धीरे धीरे कोरोनावायरस का आंकड़ा कम होता चला गया,  लेकिन एक बार फिर लापरवाही के चलते कोरोनावायरस बढ़ रहा है।

शनिवार को भी दो दर्जन कोरोना के मामले आ चुके हैं । ऐसे में हालात पर निगाह रखना बेहद जरूरी है । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यवसायिक राजधानी इंदौर में नाइट कर्फ्यू को लेकर मंथन चल रहा है । ऐसे में उज्जैन में भी नाइट कर्फ्यू  को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन सबके बीच उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फिलहाल नाइट  कर्फ्यू  को लेकर कोई विचार नहीं है। हालांकि उज्जैन के लोगों से इतना जरूर कहा जा रहा है कि वे सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें । उज्जैन कलेक्टर ने हाल ही में यह भी आदेश जारी किया है कि अगर कोई मास्क नहीं बहनेगा तो उसे आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर एक बार फिर अस्थाई जेल में बंद करने की भी योजना बना ली गई है   उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोने की भी अपील की है।

Leave a Reply

error: