उज्जैन के कांग्रेस विधायक पुत्र पर इंदौर में बलात्कार की एफआईआर

उज्जैन।  उज्जैन के समीप बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर शुक्रवार देर शाम युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती कुछ दिनों पहले डीआईजी से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

पीड़िता ने बताया कि कुछ महीनों पहले करण भवरकुआं थाना क्षेत्र किसी होटल में लेकर गया था। जिसके बाद युवती के साथ उसने कई बार दुष्कर्म किया है और युवती पुलिस से शिकायत ना करें इसके लिए कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक पीड़िता केट रोड पर कुछ वर्षों पहले करण से संपर्क में आई थी। युवती को शादी का झांसा भी दिया गया । टीआई के मुताबिक पीड़िता कैट रोड़ पर उसकी मुलाकात हुई थी और पिछले साल दिसंबर में करण के संपर्क में आई थी।

पूरा मामला हनीट्रैप से जुड़ा

बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के मुताबिक पूरा मामला हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है। युवती पूर्व में भी कुछ लोगों की शिकायत कर चुकी है। इस मामले में वे इंदौर के पुलिस अधिकारियों से पहले ही मिल चुके थे। उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

error: