सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पानी की टंकी का घेराव

उज्जैन(निप्र) नगर निगम व पी.एच.ई. के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर के कई वार्डों में लॉकडाउन के दौरान पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। इंदिरा नगर पानी की टँकी में पुराने शहर के जल प्रदाय प्रभारी का घेराव कर स्थानीय रहवासियों ने कहा कि जब एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाय हो रहा है तो क्या वजह है कि शहर के कई वार्डों में पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं कई स्थानों पर प्रेशर की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है।
पी.एच.ई. के अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी किए शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल प्रदान करने का प्रस्ताव निगमायुक्त क्षितिज सिंघल को प्रस्तुत किया गया और उक्त प्रस्ताव को उन्होंने हरी झंडी दे दी पर उन्होंने पी.एच.ई अधिकारियों से यह नही पूछा कि जिन वार्डों में पानी नही मिलता है या जिन क्षेत्रों में प्रेशर की समस्या है वहां के लिए पी.एच.ई. अधिकारियों ने क्या व्यवस्था की है। और इसी लापरवाही के चलते इंदिरा नगर पानी की टँकी से लगे वार्ड क्रमांक 6, 4, 5, 16 के कई स्थानों में लोगो को पानी नही मिल रहा है तो कई स्थानों पर प्रेशर की समस्या आ रही है। गत दिवस इन वार्डो के रहवासियों ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए पुराने शहर के जल प्रदाय के प्रभारी राजीव शुक्ला का इंदिरा नगर पानी की टँकी पर घेराव किया। यहां पूर्व झोन अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे इन वार्डों में जो समस्या पेयजल प्रदाय में आ रही है उससे निगमायुक्त क्षितिज सिंघल, पी.एच.ई. के आला अधिकारी अतुल तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री हर्णे व आप खुद भली भांति अवगत है तो आप लोग क्यों निगमायुक्त को वस्तु स्थिति से क्यो नही अवगत करवा रहे हो। श्री तिवारी ने कहा कि बढ़ते कोरोना के चलते शासन प्रशासन लोगो को घरों के अंदर रहने की अपील कर रहा है और पी.एच.ई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगो को नवरात्रि व रमजान के इस समय पर पानी के लिए घरों से निकलना पड़ रहा है। और आज यहां वार्ड 6, 4, 5, 16 के लोगो की उपस्थिति यह बता रही है कि समस्या कितनी बढ़ गई है। यहां लोगो को संबोधित करते हुए जल प्रदाय प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि यह सही है कि कहीं कुछ गड़बड़ हो रही है और चार-पांच वार्डों के लोग यहां पर समस्या लेकर आए हैं। आपने कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा कर निर्णय लिया जाएगा ताकि सभी को पानी उपलब्ध हो सके। यहां पूर्व झोन अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि पी.एच.ई. द्वारा पूर्व में गऊघाट प्लांट से नर्मदा का पानी लेकर पेयजल प्रदाय किया जा रहा था लेकिन वह प्लांट भी अभी बन्द है। इस वजह से शहर के कई वार्डों में समस्या दिनों दिन बढ़ेगी इसलिए गऊघाट प्लांट को शीघ्र चालू किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

error: