उज्जैन। उज्जैन में रविवार को माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने जोरदार नकेल कसी । उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में रेमदडिसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया । इसके अलावा एक और माफिया पुलिस की गिरफ्त में आ गया ।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बांसखेड़ी में नकली शराब बनाने का एक कारखाना पकड़ाया था। इस मामले में नरेंद्र कुमावत नामक सरपंच की पुलिस को तलाश थी। घटना के बाद से ही नरेंद्र कुमावत फरार था । पुलिस अधीक्षक ने उस पर ₹10000 का इनाम रखा हुआ था। पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नरेंद्र कुमावत मानपुर के आसपास देखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमावत के साथ कुछ अन्य आरोपी भी इस मामले में शामिल थे। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में झिंझरकांड हो चुका है , जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। अगर पुलिस समय रहते नरेंद्र कुमावत की नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश नहीं करती तो शायद उज्जैन में एक और झिंजर कांड हो सकता था। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज अश्विन नेगी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Breaking
उज्जैन के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भी आगे आए..
उज्जैन.. ये आग कब बुझेगी..!
सावधान! 78 साइन हो जाएंगे उज्जैन कलेक्टर के..
उज्जैन में सोमवार से कोरोना के खिलाफ नई जंग का आगाज
महाकाल के दरबार में कोरोना को लेकर प्रार्थना
रेमडेसिविर: उज्जैन में चल रहा था 100% का मुनाफे का गौरखधंधा..
अब और लाशें नहीं उठा पाएगा उज्जैन..
डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया
उज्जैन के इतिहास में पहली बार विधायक और मंत्री नहीं खेलेंगे होली
उज्जैन को झटका ?
Monday, December 23, 2024