उज्जैन: सुजा देंगे कोना-कोना, मगर होने नहीं देंगे कोरोना

उज्जैन।  आखिरकार उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे छूट की आड़ में लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कर दिया है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक दी जाने वाली छूट को खत्म कर दिया है। पहले पूरे आदेश को देख लीजिए। 

किराना दूकान खोलने की छूट रद्द की गई– कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लगाने के आदेश दिनांक 30 अप्रैल द्वारा जारी किए गए थे ।उक्त आदेश में किराना ग्रोसरी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दी गई थी ।जिले के सभी नागरिकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में किराना , ग्रोसरी सामग्री का क्रय कर लिया गया है । अतः उक्त छूट को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब 8 मई की सुबह 6 बजे तक जिले में किराना दुकान बंद रहेगी । पूर्व अनुसार किराना सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू रहेगी .
उज्जैन की सड़कों पर दिखेगी सख्ती– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधीश आशीष सिंह के आदेश का अक्षरश पालन कराया जाएगा। मंगलवार से उज्जैन की सड़कों पर बेवजह घूमनेे वालों पर मुकदमा दर्ज कर  कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मंगलवार से सड़कों पर काफी सख्ती दिखाई देगी। जो लोग  कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे,  उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आर्थिक दंड और अन्य कई प्रकार के दंड से दंडित भी किया जाएगा। इसके लिए लोग घरों पर ही सुरक्षित रहें । कोई भी बेवजह सड़़क पर घूमकर आदेश का उल्लंघन ना करें।

होम आईसोलेशन में न रहकर व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो आरोपीयो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज—पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु पुलिस/प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है।

कोविड महामारी को रोकने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। निर्देशों के अंतर्गत अनुभाग नानाखेड़ा द्वारा होम क्वॉरेंटाइन चेकिंग मोबाइल द्वारा 50 पेशेंट चेक किए जिसमे सभी उपस्थित पाए गए ,अनुभाग जीवाजीगंज होम क्वॉरेंटाइन चेकिंग मोबाइल
द्वारा चेक किया गया 33 उपस्थित पाए गए 04 अनुपस्थित पाए गए , अनुभाग कोतवाली क्षेत्र में 01 होम क्वॉरेंटाइन पेशेंट अनुपस्थित पाया गया ,अनुभाग माधव नगर होम क्वॉरेंटाइन में 52 पेशेंट चेक किए गए सभी उपस्थित पाए गए

चेकिंग मोबाइल द्वारा घरों में किए गए सभी आइसोलेट पॉजिटिव केसेस चेक किए गए। यदि होम क्वारनटाइन किया गया पेशेंट घर से बाहर या अनुपस्थित मिलता है तो संबंधित थाने द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएसपी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। व श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही की जावेगी।

उक्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 03.05.2021 चेकिंग के दौरान थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में 03 आरोपी थाना कोतवाली में 01 आरोपी अनुपस्थित पाए गए —
1. राजकुमार जैन पिता देवी चंद जैन निवासी 51 पटवा बाखल लखेरवाड़ी उज्जैन।
2. पल्लवी जैन पति राजकुमार निवासी 51 पटवा बाखल लखेरवाड़ी उज्जैन।
3. संतोष कटलाना निवासी 09 कलाल सेरी शंकराचार्य मार्ग उज्जैन।
4. दिनेश पिता लाल चंद्र राका निवासी 26/ 27 प्रेम परिसर उज्जैन द्वारा होमआइसोलेट होने पर भी घर में होना नहीं पाया गया। उक्त व्यक्तियो द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस प्रकार कोविड-19 पेशेट होने के बावजूद होम आईसोलेशन में न रहकर अन्यत्र चले जाने से महामारी फैलने की संभावना से इकार नहीं किया जा सकता। निम्न व्यक्तियो द्वारा किया गया कृत्य धारा 188,269,270 भादवि का दण्डनीय होने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🙏 आम जनता से अपील🙏
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील की जा रही है की अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले व कोविड गाइडलाइन का पालन करे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करना पाया जाए तो संबंधित सूचना शांतिदूत मोबाइल नंबर 7049119001 पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत गुप्त रखा जाएगा। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी।

Leave a Reply

error: