उज्जैन में कैसे खुलेगा लाॅक डाउन ? आज एक और मौत..

उज्जैन। उज्जैन शहर के लाखों लोग इस बात को बार-बार पूछ रहे हैं लाॅक डाउन कब खुलेगा ? लेकिन लाॅक डाउन को कैसे खोल दिया जाए ? शुक्रवार को फिर एक मौत हो गई है रामी नगर में रहने वाली 58 वर्षीय महिला ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। महिला सहित उनके परिवार के 3 लोग एक हफ्ते पहले पॉजिटिव आए थे।

उज्जैन के रामी नगर में रहने वाली 58 वर्षीय महिला की शुक्रवार की दोपहर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई । वह एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी। परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला लगातार मालीपुरा में आती-जाती रही है। संभवत: इसी दौरान में संक्रमित हुई थी। उनके परिवार की एक सदस्य की मालीपुरा में मौत हो गई थी जिसमें दो-तीन बार आई थी । शायद इस दौरान ही वह संक्रमित हो गई । इसके बाद उनके परिवार के 2 सदस्य भी संक्रमित हो गए ।  पति अमलतास अस्पताल में भर्ती है जबकि मनीभाई का आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई इस प्रकार उज्जैन में 56 लोगों की मौत हो गई है फिलहाल सरकारी आंकड़ों में अभी और भी बढ़ोतरी होना बाकी है । अभी इंदौर में हुई मौत के आंकड़े उज्जैन नहीं पहुंच पाए हैं । ऐसी स्थिति में शुक्रवार शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। वर्तमान समय में जनप्रतिनिधियों को धैर्य से निर्णय लेना पड़ेगा। इसके अलावा अधिकांश जिला प्रशासन छोड़ोगे तब जाकर उज्जैन के हालात आगे सुधर पाएंगे। 

Leave a Reply

error: