कोलकाता से लाए गंगा की मिट्टी, धान की घास और बांस से बनाई 15 फीट ऊंची देवी प्रतिमा

उज्जैन | शास्त्रीनगर स्थित बंगाली कॉलोनी में 15 फीट ऊंची और 20 फीट चौड़ी बंगाली कल्चर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। अर्पित विश्वास व दीपक साहा के अनुसार 10 कलाकारों ने एक महीने में मूर्ति तैयार की है। कोलकाता से गंगा की मिट्टी, बांस और धान की घास, मैकअप और सामान भी लाया गया। एक लाख रु. खर्च हुए हैं। स्थानीय 200 बंगाली परिवार पांच दिन तक नवदुर्गोत्सव मना रहे हैं। दशहर के बाद परमिशन मिलने वाले दिन विसर्जन चल समारोह निकाला जाएगा।

Leave a Reply

error: