मुंबई। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में हैं। ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं। अपने इसी रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए अब टाइगर और दिशा लिव-इन में रहने की तैयारी में हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा हाल ही में बांद्रा के एक नए फ्लैट में शिफ्ट भी हो गई हैं। ये घर दोनों ने ही मिलकर खरीदा है और टाइगर भी जल्द ही दिशा के साथ शिफ्ट हो जाएंगे। इस मामले पर टाइगर के पापा जैकी का कहना है कि वो अभी बच्चा है। उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया है।
– टाइगर और दिशा के लिव-इन में रहने की खबरों पर जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा- अभी तक टाइगर ने इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं की है।
– मुझे नहीं लगता कि उसका लिव-इन में रहने का कोई प्लान है। हालांकि सभी को अपना लाइफ पार्टनर चुनने और उसके साथ सैटल होने का अधिकार है।
– अगर टाइगर अकेले रहना चाहता है, तो भी मुझे कोई इश्यू नहीं है। लेकिन जहां तक मैं अपने बेटे को जानता हूं, वो ऐसा नहीं करेगा।