टीवी शो बिग बॉस के पिछले सीजन में घर का हिस्सा रहे स्वामी ओम ने ऐसी आफत मचाई थी कि सलमान भी उनसे परेशान हो गए थे. जिसके बाद बिग बॉस ने स्वामी ओम को तो घर से बाहर निकाल दिया. लेकिन बाबा की मौजूदगी ने शो को जो टीआरपी दी उसे मेकर्स भूला नहीं पाए. इसिलए बिग बॉस के इस सीजन में भी घर के अंदर एक तांत्रिक की एंट्री हुई है. हालांकि बताया ये जा रहा है कि ये तांत्रिक बाबाओं की छवि को सुधारने का काम करेंगी.
बिग बॉस 11 के घर में जिस लेडी तांत्रिक की एंट्री हुई है उसका नाम है शिवानी दुर्गा. शिवानी एक अघोरी है. वे उज्जैन सिंहस्थ 2016 मेले के दौरान काफी चर्चा में रही थीं. राजस्थान के अलवर की रहने वाली शिवानी आधुनिक अंदाज और रहस्यमयी दुनिया के लिए फेमस हैं. शिवानी के भक्त दुनियाभर में हैं. शिवानी अपनी दादी के कारण ही इस मुकाम पर पहुंच सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकसर विवादों में रहनेवाली शिवानी अपनी दादी के साथ श्मशान जाती थी और वहां जाकर प्रणाम करती थीं. सौतेली मां के जुल्म के कारण शिवानी को अपना घर छोड़ना पड़ा. अपनी साथ छोटी बहन को लेकर घर से निकली शिवानी ने काफी दुख झेले हैं. शिवानी कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
Breaking

उज्जैन के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भी आगे आए..

उज्जैन.. ये आग कब बुझेगी..!

सावधान! 78 साइन हो जाएंगे उज्जैन कलेक्टर के..

उज्जैन में सोमवार से कोरोना के खिलाफ नई जंग का आगाज

महाकाल के दरबार में कोरोना को लेकर प्रार्थना

रेमडेसिविर: उज्जैन में चल रहा था 100% का मुनाफे का गौरखधंधा..

अब और लाशें नहीं उठा पाएगा उज्जैन..

डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया

उज्जैन के इतिहास में पहली बार विधायक और मंत्री नहीं खेलेंगे होली

उज्जैन को झटका ?
Monday, May 19, 2025