उज्जैन के चिकित्सक की दुर्घटना में हालत गंभीर


उज्जैन। उज्जैन के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन त्रिवेदी दुर्घटना में घायल हो गए हैं । श्री त्रिवेदी को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर त्रिवेदी उस समय सड़क हादसे में घायल हो गए जब वह बैडमिंटन खेल कर घर लौट रहे थे। इस्कॉन मंदिर के समीप सड़क हादसे में डॉक्टर त्रिवेदी गंभीर रुप से जख्मी हो गए उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए इंदौर ले जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि सड़क हादसा एमपीईबी की लापरवाही से हुआ है । एमपीईबी के कर्मचारियों ने इस्कान मंदिर के सामने बिजली के तार और पॉल को सड़क पर छोड़ दिया था । इसी वजह से डॉक्टर त्रिवेदी की दो पहिया वाहन तारों से उलझ गई और वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर त्रिवेदी के उपचार के संबंध में विचार विमर्श किया डॉक्टर त्रिवेदी फ्रीगंज क्षेत्र में अपना क्लीनिक संचालित करते है।

Leave a Reply

error: