जाट समाज के होनहार विद्यार्थियो के लिए बड़ी सौगात
बदनावर। जाट सेवा संघ (ग्लोबल जाट मीशन) व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में जाट समाज के विद्यार्थियो के लिए IAS/IPS/PSC मेडिकल इन्जीनियरिंग/लाॅ / की तैयारी के लीए राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिग सेटंर रोहतक ,हरीयाणा में प्रारम्भ किया जा रहा है।
इस हेतु 25 एकड़ जमीन क्रय की जा चुकी है है
जिसका भूमि पूजन दिनाक 26/11/2017 को रखा गया है । मप्र के जाट समाज को आमन्त्रित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चोधरी यशपाल मलिक पधार रहे है । इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह व स्वअल्पाहर में आप व नीमच मन्दसौर रतलाम बदनावर के समस्त जाट समाजजन सादर आमन्त्रित है।
स्थान होटल रूद्र पैलेस सैलाना रोड़ रतलाम
दिनांक 14-10-2017
समय प्रातः9-बजे (समय का विशेष ध्यान रखे)
सचिव
डाक्टर आर एस जाट
अखील भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समीती
9425969553
निवेदक
अध्यक्ष जाट समाज म प्र










