उज्जैन के कांग्रेस नेता नर्मदा यात्रा मे हुए शामिल

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के कांग्रेस नेता लगातार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की नर्मदा यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार यात्रा का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। धार्मिक ग्रंथों में नर्मदा यात्रा का काफी महत्व बताया गया है।

इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। उज्जैन से यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील जाट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात की।  श्री जाट कई किलोमीटर तक लगातार यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पैदल चलें । यात्रा से लौटकर श्री जाट ने बताया कि धार्मिक यात्रा मैं जिस प्रकार हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है उससे आने वाले समय में मध्य प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई चर्चाएं चल पड़ी है । उन्होंने यह भी बताएगा कि नर्मदा यात्रा को लेकर दूसरे संगठनों ने राजनीति रूप देने की कोशिश भी कि लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। श्री जाटनी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को यात्रा के बाद उज्जैन आगमन का निमंत्रण भी दिया।

Leave a Reply

error: