उज्जैन। कोई जनहानि नहीं ,कलेक्टर ने पेट्रोल पंप सील करने के निर्देश दिए|उज्जैन 13 अक्टूबर ।उज्जैन के ऋषि नगर स्थित देवसारा पेट्रोल पंप पर खड़े सी एन जी टैंकर में प्रातः 11:00 बजे के लगभग गैस का रिसाव शुरू हुआ और कुछ देर बाद उसमें आग लग गई। आग लगने के पहले ड्राइवर टैंकर को पेट्रोल पंप से कुछ देर दूर तक ले गया ।वहां पर खड़े टैंकर में भीषण आग लगी ।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली ।कलेक्टर ने पेट्रोल पंप सील करने के निर्देश देते हुए हादसे की जांच के लिए खाद्य औद्योगिक सुरक्षा एवं फायर की टीम को लगाया है ।
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों ,पेट्रोल पंप संचालकों से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली और सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉक्टर विजय कुमार जे ,एस डी एम श्री क्षितिज शर्मा एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।