भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटा दिया है। पेट्रोल पर 3 प्रतिशत और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट घटाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वैट घटाने को लेकर विशेष बैठक हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया और अन्य लोग शामिल थे।मीटिंग खत्म होने के बाद वित्तमंत्री मलैया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि डीजल की कीमत अब 59.37 रुपए हो गई है और पेट्रोल 77.13 रुपए में मिलेगा।पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात ने पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटाया था। जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही थी कि मप्र सरकार भी दीपावली से पहले प्रदेशवासियों को ईंधन की कीमत कम कर एक तोहफा दे सकती है।गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब मप्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने जा रही है।
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने गुरुवार को इंदौर में ‘भास्कर’ से विशेष चर्चा में कहा था कि टैक्स कम करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।उन्होंने कहा था कि दोनों पर पांच फीसदी वैट कम करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन विचार हो रहा है कि किस फार्मूले से कम किया जाए, ताकि राजस्व का नुकसान कम से कम हो। उनका ये भी कहना था कि डीजल की खपत मप्र में दो फीसदी कम हो गई है। विचार कर रहे हैं कि डीजल पर वैट कम करने के साथ ही एडिशनल टैक्स (डेढ़ रुपए प्रति लीटर) भी हटा दें।
Thanks