काल भैरव मंदिर में अनियमिताए- सांखला

उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के नगर कोतवाल काल भैरव मंदिर की अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं । भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला ने मांग की है कि काल भैरव मंदिर को लेकर जिला प्रशासन को कई गंभीर मामलों में सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए । उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति के गठन की भी बात रखी है।  श्री सांखला ने बताया कि जिस प्रकार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं कि काल भैरव मंदिर में इतनी चढोत्तरी आ रही है कि गिनना मुश्किल हो रहा है । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को सीधे हस्तक्षेप करते हुए मंदिर की व्यवस्थाओं पर नजर रखनी चाहिए ।

श्री सांखला ने बताया कि काल भैरव मंदिर में कई ऐसी अनियमितता है जिससे मंदिर की आय पर असर पड़ रहा है।  इसके अलावा उन्होंने पारदर्शिता को लेकर भी सवाल खड़ा किया है । श्री सांखला का कहना है कि मंदिर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वर्तमान में अधिकांश कैमरा काम नहीं कर रहे हैं।  उन्होंने मंदिर की दानपेटी ओ की गिनती के दौरान जनप्रतिनिधियों और हम लोगों को भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा है।  श्री सांकला ने यह भी बताया  कि मंदिर परिसर में कई व्यवस्थाएं जुटाने की आवश्यकता है।  यह सब कुछ प्रशासन के सीधे हस्तक्षेप के बाद ही संभव है।  इस संबंध में जब मंदिर समिति से जुड़े अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए।

Leave a Reply

error: