उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में जब भी विकास की बयार की बात होती है या स्वच्छता अभियान चलाने की बारी आती है तो खिलाड़ी कभी पीछे नहीं रहते हैं। खिलाड़ियों ने इस बार कालिदास अकैडमी के समीप स्थित कमल तालाब को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। खिलाड़ियों ने शनिवार सुबह से ही तालाब को स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाया नई दुनिया समाचार पत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में दर्जनों की संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अब्दुल वहाब ने बताया कि खिलाड़ियों ने तालाब से कचरा बाहर निकालने के साथ-साथ तालाब किनारे पर पड़े कचरे को भी हटाया है ।उल्लेखनीय है कि कोठी मार्ग पर स्थित यह तालाब उस VIP मार्ग पर स्थित है जहां से प्रतिदिन आईएएस व आईपीएस अधिकारी लगातार आवागमन करते रहते हैं। इस दौरान चंद्रप्रकाश यादव , अनुज सिसोदिया, अक्षय पटेल, सत्यम मिश्रा, शिवम यादव, राजेय सिंह, शुभम सिसोदिया, इमरान शेख, संतोष कुमार, सौरभ सिसौदिया आदि खिलाड़ी मौजूद थे