आगर में पटाखा दुकान निलामी को लेकर अनियमितता की शिकायत

आगर। आगर मे पटाखे की दुकानों की नीलामी को लेकर अनियमितता की शिकायत सामने आई है। इस मामले को लेकर एक महिला ने CM हेल्पलाइन में शिकायत करने की जानकारी भी दी है।
आगर निवासी श्रीमती रंजना सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने पटाखों की दुकान की नीलामी हेतु आवेदन किया था उनके पास पटाखे विक्रय करने का लाइसेंस भी है । आगर में पटाखों की 70 दुकानों की नीलामी हुई इस दौरान उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई की 50 नंबर दुकान महिला आरक्षित है। उन्होंने दुकान नंबर 18 नीलामी में हासिल कर ली इसके बाद जब दुकान नंबर 50 नीलामी के क्रम में आई तो यह बताया गया कि यह दुकान नंबर 50 महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई थी। इस मामले को लेकर श्रीमती सूर्यवंशी ने CM हेल्पलाइन में शिकायत की है । उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय आगर से पटाखे के सभी लाइसेंस पुरुषों के नाम पर जारी हुए हैं। वह एकमात्र महिला पटाखा व्यापारी हैं । ऐसी स्थिति में नीलामी करने वाले अधिकारियों को उन्हें सही जानकारी देना चाहिए थी। इस मामले को लेकर वह कलेक्टर आगर से भी शिकायत करेंगी।

Leave a Reply

error: