पार्षद के सैकड़ों लोगों को पहुचाया चिकित्सा लाभ


उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 के लोक प्रिय पार्षद मुजफ्फर हुसैन मित्र मंडली द्वारा व्रत आयुर्वेदिक औषाधालय द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर निवास पर लगाया गया। मुख्य अतिथि लोकप्रिय भाजपा मोर्चा नेता हेमंत व्यास, अध्यक्षता विजय अग्रवाल, नन्दकिशोर बैरागी, रामचन्द्र हुकुमचन्द्र बेल्दिया, मलंग एहमद खान, रिजवान मेहमूद, अशरफ पठान, हफीज कुरैशी, फारूख कुरैशी, रशीद खान, बाबर खान, लक्की कुरैशी, मन्नाज खोकर, इकबाल नागौरी ने इंदौर से डॉक्टरों का दल उज्जैन  आया उनसे पूरी जानकारी ली। इसमें 400 तरह की बीमारियों की जांच की गई, जिस बीमारी की जांच का शुल्क 10 हजार से 15 हजार रुपए तक है। उसका शुल्क 500 रुपए लेकर एवं कई बीमारियों की जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने जाँच करवाई। उनको घर पर उपचार का तरीका बताया। इससे नाड़ी परीक्षण उदर, ब्लड प्रेशर, चर्म रोग, जोड़ों की समस्या, थाइराइड आदि बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टरों का परिचय कु. दुर्गा शर्मा ने अतिथियों से करवाया । सभी अतिथियों का एवं डॉक्टर्स का साफा बांधकर सम्मान किया गया। शिविर में डॉ. अविनाश ठाकुर, शिवम् यादव, अल्का जोशी, अनामिका खरे, जितेन्द्र रोकड़े, दुर्गेश, डॉ. मोदी, फारूख खान आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन स्टार फोटोग्राफर राजेश सारड़ा ने किया। आभार मुजफ्फर हुसैन ने माना। 

Leave a Reply

error: