राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के विरुद्ध शिकायत निरस्त

 

 
रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट ने दिया फैसला

उज्जैन। राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन (रजि.) के अध्यक्ष सतीश राठौर, संरक्षक तेजकुमार राठौर के खिलाफ भगवान श्री मदनमोहन मंदिर गोंदा चौकी उज्जैन के निर्माण हेतु समाज व समाजजनों से चंदा एकत्रित करने व इसके हिसाब को उद्घोषित नहीं करने को लेकर दिलीप राठौर व महेश राठौर ने लेखी शिकायत प्रस्तुत की थी।

तद्नुसार रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन के न्यायालय में प्रकरण क्र. ००१८/बी-११३/१६-१७ प्रस्तुत हुआ। प्रकरण में ट्रस्ट के विधिक सलाहकार मनोहरलाल राठौर द्वारा समाजजनों की माँग पर एडवोकेट वीरेन्द्रसिंह सिसोदिया को अभिभाषक नियुक्त कर पक्ष प्रस्तुति की गई। प्रकरण में पारित आदेश दिनांक २९ सितम्बर-२०१७ अनुसार प्रकरण प्रचलन के दौरान श्री मदनमोहन मंदिर निर्माण के आय-व्यय की चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा अंकेक्षित रिपोर्ट ट्रस्ट द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत की गई तथा दानदाताओं के नाम, फोटोग्राफर, राशि आदि भी प्रदर्शित किए गए। पारदर्शिता पूर्ण प्रतिवेदन देने पर न्यायालय ने संतुष्ट होकर शिकायतकर्ता दिलीप राठौर व महेश राठौर की शिकायत को आधारहीन होने से निरस्त कर दिया।
ट्रस्ट के विरुद्ध प्रस्तुत झूठी शिकायत निरस्त होने पर संरक्षक तेजकुमार राठौर व अध्यक्ष सतीश राठौर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सांच को आंच क्या…. की तर्ज पर हमने सदैव समाज हित में कार्य किया है और चाहे विघ्रसंतोषी तत्व कितनी बाधाएँ उत्पन्न करें, वे निडर होकर आगे भी समाज की उन्नति के लिए कृत संकल्पित रहेंगे।
अध्यक्ष व संरक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के झूठे आरोपों से समाजजनों की भावनाएँ आहत हुई है। उक्त शिकायत झूठी पाए जाने के आधार पर शीघ्र ही सक्षम न्यायालय में १ करोड़ रुपए की मानहानि का दावा प्रस्तुत किया जाने हेतु रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

error: