विक्रमादित्य मार्केट के युवाओ ने बांटी जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशी

खबरों के लिए संपर्क करें 98270 93651

उज्जैन (विक्रमसिंह जाट)। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के युवाओं ने बीती रात उज्जैन शहर में घूम कर रामघाट, रेलवे स्टेशन , गरीब क्षेत्रों में घूमकर दिवाली के उपलक्ष्य में 60 ड्रेस बच्चो, गरीब पुरुष ,महिलाओं को भेंट कर दिवाली का त्योहार मनवाया ।विक्रमादित्य मित्र मंडल के रोहित कोठारी,चिराग पगारिया,तोशील, गौतम,प्रियांशू,लवेश,मन्नू नाटानी, विशु ने अपनी पॉकेट मनी का सदुपयोग कर एक नेक कार्य किया ।  इस प्रकार का कार्य हर साल सामाजिक संस्थाएं भी करती हैं। हालांकि वीडि मार्केट के व्यापारी हमेशा से ही सेवा कार्य में आगे रहते हैं। इस बार युवाओं ने भी दीपावली पर्व के पूर्व सक्रियता दिखाते हुए समाज सेवा का कार्य किया है।

Leave a Reply

error: