उज्जैन । अगर को अपराध से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा आगर काफी महत्वपूर्ण जिला है आगर जिले की सीमा से कुछ ही किलोमीटर दूर राजस्थान की सीमा लग जाती है इसलिए आगर में अपराधों पर नकेल कसना बेहद जरूरी है।
यह बात आगर के नवागत एसपी मनोज सिंह ने खास बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आगर जिले में आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढे और सभी लोग अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लड़ाई को और मजबूत करें, इस कड़ी में प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि आगर जिले में प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर भी स्थित है , जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस के इंतजामों की समीक्षा कर और बेहतर सुविधाएं व सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी । IPS अधिकारी श्री सिंह की गिनती उन दबंग अधिकारियों में होती है जो अपराधियों के खिलाफ दिन रात नई-नई रणनीतियां बनाते रहते हैं पूर्व में श्री सिंह इंदौर में ईओडब्ल्यू SP के रूप में कई महत्वपूर्ण मामलों में बड़ी कार्यवाही कर चुके हैं । विधानसभा चुनाव को देखते हुए आगर मे बेहतर इंतजामों के लिए तथा सुरक्षा की दृष्टि से श्री सिंह को तैनात किया गया है। श्री सिंह मंगलवार को आगर में पदभार ग्रहण करेंगे उन्होंने मंगलवार को भगवान महाकाल के दरबार में परिवार सहित न