खाचरौद। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने खाचरौद क्षेत्र में वर्षो बाद रिश्वत लेने के आरोप में सचिव और सरपंच ग्राम पंचायत सुरेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरीयादी बाबू पिता स्वरूप सुरेल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी की मुझे अपने क्षतिग्रस्त मकान को दुरस्त करवाना हैं जिसके लिए मुझे राष्टीयकृत बैंक से लोन लेना हैं लोन की कागज की कार्रवाई के लिए मेने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में मुझसे बार बार रुपयों की मांग की जा रही थी ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर सोलंकी और सरपंच चोखालाल लगातार दवाब बना रहे थे की 6000 रुपये दो अन्यथा तुम चक्कर काटते रहो हमारे हस्ताक्षर के बिना तुम्हारा कोई काम नही होगा । फरियादी ने तंग होकर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की और अपनी पीड़ा बताई। लोकायुक्त पुलिस ने सुबह से ही खाचरौद में डेरा डाल दिया था फरियादी ने सरपंच सचिव को जनपद पंचायत के बाहर चाय की दुकान पर बुलाया जैसे ही 6000 रुपये लेने ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर सोलंकी और सरपंच चोखालाल आए और फरियादी से पैसे लेकर खिसकने की तैयारी की लोकायुक्त की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया सचिव दोनों को ही 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।कार्रवाई चली औऱ हाथ धुलवाने पर दिए गए नोट और पेंट इस्तेमाल केमिकल ने कलर छोड़ दिया जिससे ये प्रमाणित हुआ की फरियादी बाबू पिता स्वरूप निवासी सुरेल द्वारा 6000 रुपये दिए गए और फरियादी को अनापत्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के एवज में रुपये का दबाव ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर सोलंकी और सरपंच चोखालाल बना रहे थे रुपये न देने की स्थिति में काम अटका रखा था।ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर सोलंकी और सरपंच चोखालाल पर हुई लोकायुक्त की कार्रवाई से जनपद पंचायत के बाहर हडकंम्प मचा रहा।।लोकायुक्त पुलिस की इस सफल कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक दिनेश रावत,लोकायुक्त निरीक्षक,अंतिम पंवार, आरक्षक मोहम्मद कासिफ,आरक्षक मोहम्मद उसरा, आरक्षक विशाल रेशमिया, लोकायुक्त रीडर अशोक खत्री,चालक जीवन सिंह का कार्य सराहनीय रहा।