गुजरात के विकास पर सवाल.. मतदान का बहिष्कार
गोधरा। देशभर में जब भी चुनाव होते हैं तो सत्ता पक्ष विकास का ढिंढोरा पीटना है इस बार गुजरात चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीतिक दल सक्रिय नजर नहीं आया। इसी का परिणाम है कि गुजरात के गोधरा से ऐसी खबर आई है जिसने गुजरात के विकास के दावों की पोल खोल दी है ।गोधरा के नंदनवन इलाके में रहने वाले लोगों ने इसलिए चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया क्योंकि उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या कई सालों से दूर नहीं हो रही थी। लोगों का कहना है कि सड़क के मुद्दे पर उन्होंने कई बार मांग उठाई लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला । इसी वजह से उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे पर अमल करते हुए मतदान का विरोध कर दिया है । बहिष्कार करने वालों में महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है । गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि है ऐसे में सड़क जैसी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की खबर अपने आप में चौंकाने वाली है।










