युवक कांग्रेस ने जलाए पूरे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में पुतले


उज्जैन। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से केसे चौपट हो गई है जिसके कारण आमजन परेशान है ।
खाचरोद शासकीय अस्पताल में डॉक्टर की कमी व स्वास्थ्य अनियमितताओं को लेकर पिछले 4 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं नागदा खाचरोद विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पवार  व लोकसभा महासचिव संजय नंदेडा  की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है पर इस निकम्मी सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है जिसके विरोध में युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव के आह्वान पर पूरी लोकसभा में 50 से अधिक जगहों पर शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया ।   बताया कि अगर खाचरोद में 2 दिनों में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती है तो युवक कांग्रेस आगामी दिनों में उज्जैन कलेक्टर का घेराव करेगी । उसी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य नूरी खान के नेतृत्व में शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया । इस अवसर पर शक्ति सिंह, आरिफ खान, नसीर खान, मनोज कुशवाह, इमरान खान, तोशिफ शेख,अभिषेख शर्मा, फारुख खान, जीतू सांखला, रवि परमार, लालू खान, मुबारिक खान, वीरेंद्र ग़ोशर, आदि युवा कांग्रेस साथीगण उपस्थित थे । यह जानकारी 
नूरी खान
सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी   ने दी।

Leave a Reply

error: