विशेष न्यायाधीश श्री व्यास की पदोन्नति पर किया अभिनंदन

 

उज्जैन/विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास का उज्जैन से जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीमच के पद पर पदोन्नत एवं स्थानांतरण होने पर 2 जनवरी 18 को नये न्यायभवन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.के.श्रीवास्तव एवं पेनल लायर पंडित राजेश जोशी,दिनेशचन्द्र पंड्या,हरदयाल सिंह ठाकुर,संतोष कुमार सिसौदिया आदि ने श्री व्यास जी को महाकाल का चित्र भेंट कर पुष्प मालाओं से सम्मानित किया । इस अवसर पर श्री व्यास ने कहा कि गुरु सांदीपनि की शिक्षा स्थली से मुझे सीखने को मिला बार और बेंच का भरपूर सहयोग मिला जो मेरी अमूल्य निधि है तथा श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि श्री व्यास ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ न्यायिक अधिकारी हैं,न्याय विभाग में ऐसे ही अधिकारी होना चाहिए।श्री व्यास 3 जनवरी 18 को नीमच के जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेगे ।

 

Leave a Reply

error: