*17 मार्च शनिवार को घटिया में वृहद विधिक सेवा शिविर _”जागरूकता से सशक्तिकरण”_ का आयोजन*

 

उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन श्री बी के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे दिनांक 17 मार्च 2018 शनिवार को ग्राम पंचायत घटिया, जिला उज्जैन में एक वृहद विधिक सेवा शिविर *”जागरूकता से सशक्तिकरण”* आयोजित किया जाएगा । उक्त शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर व केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तहसील घटिया के आसपास आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के निवासियों को एनजीओ, पैरालीगल वोलेंटियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से जागरूक करने के साथ साथ उन्हें अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा ने बताया कि इस शिविर के संबंध में समस्त शासकीय विभागों जैसे सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिक कल्याण/ न्याय विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग पुलिस प्रशासन, कृषि विभाग, महिला सशक्तिकरण/महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिमजाती कल्याण विभाग, रोजगार विभाग, उद्योग विभाग आदि के अधिकारियों से चर्चा की जाकर उनके द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जन सामान्य तक पहुंचे एवं आमजन को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है । *जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन श्री बी के श्रीवास्तव एवं सचिव श्री पद्मेश शाह ने तहसील घटिया, जिला उज्जैन में आयोजित इस विधिक सेवा शिविर “जागरूकता से सशक्तिकरण” मे घटिया के आसपास आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के निवासियों से अपील की है कि समस्त आमजन इस शिविर में शामिल होकर “आगे आये और लाभ उठाएं”*।

Leave a Reply

error: