उज्जैन के प्रभारी मंत्री रह चुके विजय शाह की तबीयत बिगड़ी.. भर्ती

खंडवा। शिक्षा मंत्री कुंवर शाह के कंधे और सीने में तेज दर्द के बाद खंडवा जिला अस्पताल मैं लाया गया  वह  आईसीयू में एडमिट करा दिया है। सीएस डॉक्टर ओपी जुगतावत का बयान- कंधा जाम होने के कारण शुरू हुआ था सीने में दर्द।फ़िलहाल स्थिति नियंत्रित। पत्नी भावना शाह सहित मंत्री शाह का पूरा स्टाफ मौजूद। डॉक्टरों द्वारा फिलहाल किसी को शाह से मिलने नहीं दिया जा रहा है। डॉक्टर जुगतावत और शक्तिसिंह राठौड़ कर रहे सतत निगरानी।

इनका कहना है डॉ शक्ति सिंह राठौर

आज सुबह शिक्षा मंत्री विजय शाह जी कंधे में दर्द होने के कारण  तकलीफ हो रही थी जिसके कारण सीने में दर्द भी उठने लगा 9:00 बजे के लगभग खंडवा जिला हॉस्पिटल लाया गया आईसीयू में एडमिट कराया है अभी स्थिति नियंत्रण में है

Leave a Reply

error: