– फागोत्सव के रंग द्वारकाधीश के संग
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चारधाम मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानन्द गिरी जी के सानिध्य में फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी ५ मार्च सोमवार को शाम ५ से ७ बजे तक फागोत्सव रंग-गुलाल एवं फूलों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
फाग महोत्सव के पूर्व चारधाम मंदिर में यजमान गीता देवी गिरजादेवी (कानपुर) द्वारा रामायण जी के अखण्ड पाठ में भक्तगण शामिल होंगे। शाम ५ बजे रामायण जी की पूर्णाहुति के पश्चात स्वामी जी भगवान द्वारकाधीश को रंग गुलाल लगाकर पुष्पवर्षा करेंगे इसी के साथ चारधाम मंदिर में वेद विद्या पाठ करने वाले बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ रंग और गुलाल की मनोहारी फागोत्सव मनाया जाएगा।
ट्रस्ट के कोषाध्या अशोक प्रजापत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संगीत की समधुर धुनों पर फाग डे भजनों के साथ रंग और गुलाल के साथ फूलों से फागोत्सव मनाया जाएगा। स्नेह और प्रेम के प्रतीक फागोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र मित्तल, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, बजरंग लाल, हरभजनका, मांगीाल बाहेती, नन्दलाल शर्मा, पं. रामलखन शर्मा आदि ने की है। उक्त जानकारी मीडिय प्रभारी राजेश करे ने दी।