उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री

उज्जैन। कोलारस और मुंगावली उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हार पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने  कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दोनों उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है । पूर्व में भाजपा दोनों सीटों पर 25- 25 हजार वोटों से हारी थी लेकिन अब हार का अंतर 2000 के आसपास पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने उपचुनाव पर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार विकास कार्य किया जिसकी वजह से काम लोग उनसे काफी खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पिछले 5 सालों में 13 उपचुनाव में से अधिकांश चुनाव में जीत चुकी है। ऐसे में 2 सीटों को लेकर भाजपा की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाना चाहिए  केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत उज्जैन के सरकारी अस्पताल को दो एंबुलेंस दी है ।इसके अलावा उन्होंने कोर्ट परिसर और जिला अस्पताल के लिए लिफ्ट हेतु 2 करोड रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

error: