उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी सरकार की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है । मुंगावली और कोलारस चुनाव के परिणाम ने यह बता दिया है कि अब कांग्रेस विधानसभा चुनाव के फाइनल में पूरी ताकत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
यह बात पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के परिणामों को देखते हुए कही। श्री गुड्डू ने बताया कि दोनों उपचुनाव में सरकार ने पूरी ताकत लगाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन अब जनता भाजपा के झूठ पर भरोसा करने को तैयार नहीं है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का पूरा उपयोग किया लेकिन जनता की ताकत के आगे भाजपा की सरकार को मुंह की खानी पड़ी ।उल्लेखनीय है कि दोनों विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शुरु से ही जीत का दावा किया था । कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है ।दोनों उपचुनाव को मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा था । दोनों उपचुनाव में भाजपा के मंत्रियों ने मतदाताओं को यह तक धमकी दे डाली कि यदि भाजपा को वोट नहीं दिया तो उनका राशन-पानी बंद हो जाएगा । इसके बावजूद लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताकर यह बात साबित कर दिया कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनने जा रही है।