*_इंदौर।_*
_17 बच्चों की तस्करी के मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शनिवार को इंदौर आकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से दो घंटे तक पूछताछ की। 8 सदस्यीय दल ने उनके बयान भी दर्ज किए।_
_तस्करी मामले में पकड़ी गई मुख्य आरोपी ने बंगाल के स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ विजयवर्गीय से भी जुड़े रहने का बयान दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच शुरू की थी।_
_जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) पुलिस ने पिछले वर्ष 18 फरवरी को एनजीओ संचालक वंदना चक्रवर्ती को बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि वंदना भाजपा नेता व जलपाईगुड़ी महिला शाखा प्रमुख जूही चौधरी के संपर्क में थी।_
_राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंपी और मार्च 2017 में जूही को भारत-नेपाल सीमा से सटे खरीबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जूही ने बताया कि उसने राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली के जरिए विजयवर्गीय से संपर्क साधा था, ताकि केंद्र सरकार से उसे आर्थिक सहायता मिल सके।_
_उसने विजयवर्गीय के माध्यम से बालगृह ‘आश्रय” के लाइसेंस का भी नवीनीकरण कराने की कोशिश की थी।_
_जूही के बयान के बाद सीआईडी रूपा गांगुली से पूछताछ करने उनके घर पहुंची थी। सीआईडी ने जांच आगे बढ़ाते हुए विजयवर्गीय के बारे में जानकारी जुटाई। एडीजी (सीआईडी) संजॉय चक्रवर्ती ने डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को इसका जिम्मा सौंपा और टीम को इंदौर रवाना किया।_
*_अपनी गाड़ी से नहीं पहुंचे_*
_जांच अफसरों ने विजयवर्गीय को नोटिस जारी कर एडीजी इंदौर अजयकुमार शर्मा के ऑफिस बुलाया था। सूत्रों के मुताबिक विजयवर्गीय करीब 11.30 बजे एडीजी ऑफिस पहुंचे। इसके लिए उन्होंने किसी और की गाड़ी का इस्तेमाल किया। डीएसपी स्तर के एक अफसर ने वंदना व जूही से जुड़े 50 से ज्यादा सवाल किए।_
*_हाई कोर्ट का आदेश लाए थे_*
_सीआईडी के पास हाई कोर्ट के आदेश थे। उन्होंने विजयवर्गीय से पूछताछ के लिए स्थान मांगा था। हमने उन्हें कॉन्फ्रेंस हॉल उपलब्ध करवा दिया। टीम में डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे।_
*_अजय कुमार शर्मा, एडीजी, इंदौर जोन_*
*_कैलाश विजयवर्गीय का बयान_*
_सीआईडी के अधिकारी आए थे। जूही चौधरी से क्या संपर्क है, यह पूछ रहे थे। उन्हें बता दिया कि उससे कोई संपर्क नहीं हैं। कभी उससे मुलाकात नहीं हुई। दिल्ली आकर जूही द्वारा मुलाकात के बारे में भी अधिकारियों ने पूछा था। उससे कहीं मुलाकात नहीं हुई। राजनीतिक द्वेषता निकालने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के इशारे पर वहां की एजेंसियां इस तरह के आरोप लगा रही है।_
*_-कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा_*