उज्जैन। उज्जैन के शासकीय धनवंतरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे पी चौरसिया विक्रम अलंकरण सम्मान से नवाजा जा रहा है । उनकी सेवाओं को देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मान किया जा रहा है।
उज्जैन के शासकीय धनवंतरी महाविद्यालय में जब से प्राचार्य डाॅ जे पी चौरसिया ने पदभार ग्रहण किया है , तब से वे सतत सेवा में लगे हुए हैं । उनकी सेवा और समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्री चौरसिया की पदस्थी के बाद से ही आयुर्वेदिक अस्पताल सहित डिस्पेंसरियों में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उनके प्रयासों से माधव नगर अस्पताल में पंचकर्म आदि सुविधा मुहैया कराई जा रही है । इसके अलावा हाल ही में डॉक्टर चौरसिया की मांग पर सरकार ने महाविद्यालय के लिए के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है । डाक्टर चौरसिया के प्रयासों से में आयुर्वेदिक अस्पताल की सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है।