उज्जैन । मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव संवत २०७५ का शुभारंभ दिनांक 12 मार्च को स्थानीय कालिदास अकादमी में म.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन के मुख्य आतिथ्य में होगा । जिसमें विभिन्न विधाओं में पारंगत शख्सियतों को विक्रम अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा ।
विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतू वरिष्ठ अधिवक्ता पं. राजेश जोशी को यह सम्मान महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
पं. राजेश जोशी मंडल अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे है एवं कई बार उपाध्यक्ष भी रहे है । श्री जोशी सन 1990 से पैनल अधिवक्ता के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उज्जैन में सतत कार्यरत रहे हैं । आपने पैनल अधिवक्ता के रूप में लगभग 5000 से अधिक प्रकरणों में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पक्षकारों की निशुल्क पैरवी कर उनके प्रकरणों का निराकरण करवाया है साथ ही जिले की विभिन्न तहसीलों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से 100 से अधिक विधिक साक्षरता एवं विधिक सलाह हेतु आयोजित कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई है । उज्जैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों, हरिजन बस्ती, अनाथालय, किन्नर मोहल्ला आदि में विधिक सहायता केंद्र के शिविरो मे पैनल अधिवक्ता के रूप में सक्रिय भागीदारी कर तत्काल सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराने का कार्य सतत करते आ रहे है । श्री जोशी द्वारा सिंहस्थ-1992, 2004, एवं 2016 में श्रद्धालुओं की सहायतार्थ लगे विधिक साक्षरता एवं सलाह केंद्र में पूरे माह आने वाले श्रद्धालुओं को कानूनी सहायता एवं सलाह तुरंत उपलब्ध कराने का उल्लेखनीय कार्य भी किया है । जिला न्यायालय में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में पीठासीन सदस्य के रूप में विगत 10 वर्षों से निरंतर सेवाएं प्रदान कर लोक अदालत में आने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करवा कर पक्षकारों को राहत भी पहुंचाई है । श्री जोशी देश भक्त परिवार से होकर हमेशा राष्ट्रीय गरिमा अनुरूप कार्य करते रहे है । *अमर शहीद बलराम जोशी* के बड़े भाई होने के नाते कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है । इस संबंध में पं. राजेश जोशी ने चर्चा में बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी के श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और मुझे यह सम्मान मिलने की सूचना भी तब मिली जब मैं जिले की घटिया तहसील में 17 मार्च को आयोजित होने वाले शिविर के संदर्भ में ग्राम नजरपुर के ग्रामवासियों को जानकारी दे रहा था व उनसे शिविर में सम्मिलित होने की अपील कर रहा था इसी बीच उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन यादव जी ने मुझे सूचित किया कि आपको विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु “विक्रम अलंकरण सम्मान” दीया जा रहा है ।
पं.जोशी ने अपने सम्मानित होने का श्रेय क्षेत्र के निर्धन एवं गरीब पक्षकारों को देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।