उज्जैन। उज्जैन में जिला बदर के झूठे प्रकरण को लेकर आंजना समाज ने मोर्चा खोल दिया है। आंजना समाज की युवा कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आंजना समाज के लोगों ने संभागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। आंजना समाज के लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में उनके समाज के 2 लोगों के खिलाफ जिला बदर का झूठा मामला बनाया गया है ।इस प्रकरण को लेकर आंजना समाज में निष्पक्ष जांच की मांग की है । आंजना समाज के लोगों का यह भी कहना है कि पूर्व में भी उन्होंने जांच के लिए मांग उठाई थी लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से उनकी सुनवाई नहीं हो पाई। समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अल्टीमेटम दिया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो भविष्य में आंजना समाज बड़ा आंदोलन करेगा। इस आंदोलन में विक्रम सिंह पटेल मोहनपुरा, महेश आंजना , राजेश आंजना, सुरेश पटेल , रामेश्वर पटेल , फतेह सिंह पटेल, हटे सिंह पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में अंजना समाज के लोग मौजूद थे। दिए गए ज्ञापन और मांगू की कॉपी इस प्रकार है।
Breaking
उज्जैन के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भी आगे आए..
उज्जैन.. ये आग कब बुझेगी..!
सावधान! 78 साइन हो जाएंगे उज्जैन कलेक्टर के..
उज्जैन में सोमवार से कोरोना के खिलाफ नई जंग का आगाज
महाकाल के दरबार में कोरोना को लेकर प्रार्थना
रेमडेसिविर: उज्जैन में चल रहा था 100% का मुनाफे का गौरखधंधा..
अब और लाशें नहीं उठा पाएगा उज्जैन..
डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया
उज्जैन के इतिहास में पहली बार विधायक और मंत्री नहीं खेलेंगे होली
उज्जैन को झटका ?
Wednesday, December 25, 2024