उज्जैन क्राइम पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।
————————————————
इंदौर रोड पर दो रेस्टोरेंट पर चल रहा था लड़कियों का अवैध कारोबार।
———————————————–
उज्जैन क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के अनुसार इंदौर रोड पर स्थित दो रेस्टोरेंट को लेकर सूचना मिल रही थी की होटल संचालकों द्वारा बाहर से लड़कियां लाकर यहां पर अवैध कारोबार किया जा रहा है। जब इस बात की जानकारी उज्जैन पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर को मिली। उज्जैन क्राइम ब्रांच एडिशनल SP प्रमोद सोनकर को एसपी ने निर्देशित किया। उनके मार्गदर्शन में एक टीम बनाई । टीम ने लगातार अपना कार्य करते हुए इंदौर होटल पर निरंतर आने जाने वाले पर निगाह रखी । आज क्राइम ब्रांच के पांच आदमी में से एक ग्राहक बनकर अंकित नामक युवक गया, जोकि क्राइम ब्रांच का ही एक अंग था। जब क्राइम ब्रांच के अंकित ने सोदा तय किया और ₹1500रु में लड़की का सौदा किया । जैसे ही अंकित रूम में गया वैसे ही बाहर खड़ी क्राइम ब्रांच की टीम को मिस कॉल दिया। मिस कॉल देते ही क्राइम ब्रांच के साथ माधवनगर सीएसपी सतीश समाधिया और महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा के साथ क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से 7 लड़कियां बराबर की। इनमें मध्य प्रदेश उज्जैन की पाच और दो लड़की अन्य राज्यों की कोलकाता, मुंबई, दिल्ली की गिरफ्तार की। इसके अलावा 11 लड़कों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया।
- आरोपी लड़कियो के नाम –
सुनीता पति संजय 35 वर्ष निवासी ईस्ट मुंबई।
काजोल पति मोहित 35 वर्ष निवासी मुंबई ।
यासमीन पति राजू 26 वर्ष निवासी कोलकाता।
सीमा निवासी इंदिरा नगर उज्जैन।
आकांक्षा निवासी अलकापुरी उज्जैन ।
शिवांगी निवासी उज्जैन अगररोड।
रीमा पिता अकबर निवासी कोलकाता।
उज्जैन पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर द्वारा पूरी टीम को 10000 देने की घोषणा कर दी गई है।