खुलासा: उज्जैन में पकड़ाए सेक्स रैकेट कालेज की लड़की शामिल

उज्जैन।  उज्जैन में  पकड़ाए सेक्स रैकेट के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक और खुलासा किया है ।आरोपियों में कॉलेज की एक छात्रा भी शामिल है। महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि इंदौर रोड पर तपोभूमि के समीप महाकाल रेस्टोरेंट और सांवरिया होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 7 लड़कियों और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया है।  महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि आरोपियों में एक लड़की खुद को कॉलेज की छात्रा बता रही है । वह उज्जैन की रहने वाली है। इसके अलावा कुछ लड़कियों ने नाम और पता कोलकाता मुंबई का बताएं है। इस मामले में पुलिस नाम और पते की तस्दीक कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि होटल के कर्मचारी एजेंट का काम कर रहे थे। पुलिस एक-दो दिनों में और भी कुछ लोगों को हिरासत में ले सकती है । पुलिस ने खुलासा किया है गिरोह द्वारा 15 सो रुपए में लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थी ।महिला थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार उज्जैन की एक अन्य महिला हाउसवाइफ बताई जा रही है।

Leave a Reply

error: