उज्जैन पुलिस का बड़ा खुलासा

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से ₹200000 की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि बदमाशों ने इंगोरिया थाना क्षेत्र में पहले रखी थी आरोपियों ने पूर्व में जितनी भी वारदातों को अंजाम दिया इसके बाद में इंगोरिया थाना क्षेत्र में श्याम बरगुंडा की झोपड़ी में जाकर छुप जाते थे पुलिस के मुताबिक आरोपियों से लगभग एक दर्जन वारदातों का खुलासा हो गया है इनमें देवास और इंदौर जिले की वारदाते भी शामिल है इस गेम को पकड़ने में पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी गैंग के सरगना राजेश खन्ना उर्फ खन्ना के खिलाफ और भी कई अपराधिक मामला दर्ज है पुलिस में आरोपियों के कब्जे से ₹200000 व अन्य सामान जप्त किया है आरोपियों में राजेश के अलावा श्याम तूफान और अन्य शामिल है आरोपियों पर डेढ़ लाख रूपये का ईनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

error: