20वाँ राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड पद्मश्री डॉ. श्रीमती जनक पाल्टा मैकलिगन को  

उज्जैन। सुप्रसिद्ध समाजसेवी, लेखक, पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की समृति में 4 अप्रैल, बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह में पद्मश्री डॉ. श्रीमती जनक पाल्टा मैकलिगन को 20वें क्रांतिवीर अवार्ड से अलंकृत किया जाएगा।
20वें राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवॉर्ड 2018 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजकद्वय डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि श्रीमती पाल्टा बारली विकास संस्थान की निर्देशक बनकर वर्षों से सतत सेवा करती रही है। चंडीगढ़ पंजाब में जन्मी श्रीमती पाल्टा अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान, संगीत में शिक्षित होकर डॉक्टरेट हासिल कर समाजसेवा के पथ पर निकल पड़ी। आदिवासियों की प्रणेता, कैंसर रोगियों की परिचायिका एवं (सौलर) सौर ऊर्जा के प्रचार-प्रसार व समाजसेवा के क्षेत्र में महनीय योगदान प्रदान कर रही है।
4 अप्रैल, बुधवार को शाम 6.30 बजे दत्त अखाड़ा घाट पर आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड अलंकरण समाोह में नगर के गणमान्यजन, समाजसेवियों से उपस्थिति की अपील आचार्य डॉ. शैलेन्द्र पाराशर एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुधीर भाई गोयल ने करते हुए कहा कि अब तक राष्ट्रीय चेतना के भाव को जागृत करने वाली 19 विभूतियों को इस अलंकरण से नवाजा जा चुका है। जिसमें प्रमुख रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी, मेगसेसे अवॉर्ड प्राप्त श्री राजेन्द्रसिंह, पद्मभूषण निवृत्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरिजी, डॉ. किरण बेदी, श्री सुनील दत्त, पद्मभूषण श्री बिन्देश्वर पाठक आदि हस्तियाँ शामिल है। संयोजक समिति सदस्य डॉ. बमशंकर जोशी ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।  

Leave a Reply

error: