सीधी में पुल से गिरा मिनी ट्रक, 20 लोगों की मौत,2 दर्जन घायल

 

सीधी। जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमिलिया बहरी थाने के बीच सोन नदी जोगदहा पुल पर यह हादसा हुआ। हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। मृतकों की संख्‍या की अधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी । तभी अचानक टाटा 709 एमपी 53 जीए 0841 सोन नदी पुल से डिवाइडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे नदी में पत्थर से टकरा गया।
इसमें लगभग 20 लोगों की तत्काल मौत की सूचना मिली है । इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों के बुरी तरह घायल होने की जानकारी मिल रही है। दोनों थानों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।

Leave a Reply

error: