उज्जैन: पूर्व सीएमएचओ सहित दो को सजा।

उज्जैन।  उज्जैन के पूर्व सीएमएचओ डॉ एमके दीक्षित और उनके बाबू सुरेश शर्मा को विशेष अदालत ने 4-4 साल की सजा से दंडित किया है।

जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में सीएमएचओ डॉक्टर दीक्षित और उनके बाबू सुरेश शर्मा को स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मीना चंदेल नामक कर्मचारी से ₹2000 की रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था इस मामले में माननीय न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए 4 साल 4 साल की सजा से दंडित किया है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त गीतेश कुमार गर्ग ने बताया की तत्कालीन उज्जैन CMHO महेंद्र कुमार दीक्षित एवं सहायक ग्रेड दो सुरेश चंद शर्मा को आज दिनांक २९-५-१८ को अशिता श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम उज्जैन द्वारा 4 -4 वर्ष की सजा सुनाई गई है। दोनों आरोपी 2 -8 -2013 को दो हज़ार रुपया की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव द्वारा रंगे हाथो पकड़ा गया था। आवेदिका सुश्री मीना चंदेल के वेतन निकालने हेतू चाही थी । पैरवी विशेष लोक अभियोजक मनोज पाठक द्वारा की गई।

Leave a Reply

error: