उज्जैन। गुरुवार से उज्जैन में किसान आंदोलन शुरु होने वाला है । यह आंदोलन देशव्यापी है। देश और मध्य प्रदेश में होने वाले व्यापक आंदोलन को लेकर उज्जैन पुलिस ने अपील जारी की है।
उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर जिलेभर में किसान नेता और संगठनों से संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा बातचीत की जा रही है । इसके अलावा पुलिस ने आंदोलनकारियों को लेकर एक अपील भी जारी की है । इस अपील में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि आंदोलन करने वाले कानून को हाथ में ना लें। इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया का उपयोग अफवाह फैलाने और गलत जानकारी के लिए ना करें । यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । किसान आंदोलन को लेकर उज्जैन जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि शहरभर के थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता भी उज्जैन झोन के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है। गुरुवार को होने वाले आंदोलन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है । पुलिस महानिरीक्षक श्री गुप्ता बुधवार को मंदसौर का जायजा लेने के लिए पहुंचे । मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल गोलीकांड भी हुआ था।
आगर एसपी का 150 गांवों में भ्रमण
किसान आंदोलन को लेकर आगर में भी व्यापक तैयारियां की गई है । उज्जैन जिले की सीमा से लगे आगर में अधिकांश क्षेत्र किसानों का है। आगर एसपी मनोज सिंह ने लगभग डेढ़ सौ गांवों का भ्रमण कर किसानों से बातचीत की है। इसके अलावा किसानों व किसान संगठनों की बैठक बुलाकर भी उनसे शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की जा चुकी है। इसके बावजूद यदि कोई कानून हाथ में लेता है तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।
सभी जिलों में अलर्ट
किसान आंदोलन को लेकर जहां शाजापुर जिले में व्यापक रूप से पुलिस बल को मुस्तैद किया गया, वहीं रतलाम में भी आला अधिकारियों ने कमान संभाल रखी है। इसके अलावा नीमच में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगाह है । इस प्रकार उज्जैन झोन के सभी जिलों में किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट किया गया है । अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक डॉ रमन सिंह सिकरवार भी उज्जैन रेंज के संवेदनशील क्षेत्रों पर निगाह रखेंगे।