उज्जैन। उज्जैन के सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की हर्निया के ऑपरेशन के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने साडे ₹4000 की रिश्वत भी ली थी और रिश्वत लेने के बाद लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करते हुए मरीज की जान भी ले ली । पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत की गई है।
महिदपुर तहसील के बीमा खेड़ा में रहने वाले भोलाराम शर्मा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था भोलाराम पंडिताई का काम करते थे उन्हें पिछले कुछ समय से हर्निया की शिकायत हो गई थी इसके ऑपरेशन के लिए उनके पुत्र किशोर शर्मा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया किशोर शर्मा ने बताया कि उनके पिता को ऑपरेट करने के लिए डॉक्टर दिवाकर ने उनसे रिश्वत मांगी उनके द्वारा साडे ₹4000 की रिश्वत भी चिकित्सक को दी गई इसके बावजूद उन्होंने ऑपरेशन में लापरवाही बरती