उज्जैन लूटकांड: देखिये लुटेरों को और मदद कीजिए..

उज्जैन।  बुधवारिया के समय हुई आठ लाख की लूट की वारदात के मामले में बदमाशों का हुलिया भले ही सामने नहीं आया हो लेकिन बदमाशों की गाड़ी और उनके नकाब वाले चेहरे कैमरे में कैद हो गए हैं । चित्र देखकर लुटेरों को या बाईक को पहचानने की कोशिश कीजिए और अगर कोई जानकारी हाथ लगे तो पुलिस की मदद जरूर कीजिए।

बिजली विभाग के ठेकेदार फैजल अहमद के साथ लूट की वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। फैजल दोपहिया वाहन से लगभग ₹800000 लेकर स्टेट बैंक बुधवारिया में जमा करने जा रहे थे । इस दौरान बुधवारिया के समीप नकाबपोश बदमाशों ने चाकू के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। इसके बाद फरियादी फैजल बियाबानी चौराहा होते हुए आगर रोड तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी का कहना है कि उसका भाई भी बिजली विभाग में ठेकेदार है और उन्होंने बिजली के बिल की रिकवरी का काम ले रखा है।  2 दिनों तक बैंक बंद थी जिसकी वजह से आज केश जमा करने के लिए बैंक जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया । इस वारदात को लेकर कोतवाली सीएसपी आरके राय ने बताया कि लूट कांड में ऐसे बदमाशों का हाथ हो सकता है जिन्हें फैजल के बारे में पूरी जानकारी दी। लूट कांड को सुलझाने के लिए कोतवाली के साथ-साथ चिमनगंज मंडी और जीवाजी गंज थाना पुलिस भी जुट गई है।

दूसरी तरफ पुलिस ने शहर के लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें उन्होंने बदमाशों की बाइक अथवा उनके हुलिए के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को जरूर बताएं। इस पूरे घटना क्रम में उज्जैन शहर में सनसनी फैला दी है।

पुलिस थाना कोतवाली 07342551173

पुलिस कंट्रोल रूम 0734- 2527143

Leave a Reply

error: