पटवारियों के बस्ते जमा, हड़ताल

उज्जैन। पटवारीयो के वेतनमान संबंधी माँग पूरी न हो पाने के कारण शुक्रवार को पटवारीयो ने हड़ताल कर दी।

पटवारी संघ घटिया के अध्यक्ष अरुण चन्द्रवंशी ने बताया कि पटवारीगण लंबे समय से वेतनमान ग्रेड 2800 करने की मांग कर रहे है पर शासन द्वारा वेतनमान नहीं बढ़ाया जा रहा है ।
इससे नाराज होकर पटवारीयो ने प्रदेश भर मे हड़ताल कर दी। इसी क्रम में पटवारीयो ने आज नारेबाजी करते हुए बस्ते जमा कर दिए।

Leave a Reply

error: