नेताजी को खुले में लघुशंका करने से रोका तो पानी बंद?

उज्जैन। चोरी और सीनाजोरी की कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन इस कहावत को घटिया तहसील के जनप्रतिनिधि चरितार्थ भी कर रहे है। स्वच्छता अभियान का हवाला देकर एक पत्रकार ने जब जनप्रतिनिधि को सरकारी बिल्डिंग पर लघुशंका करने से रोकने की कोशिश की तो नेताजी भड़क गए हो नेता जी ने पत्रकार के मोहल्ले में पानी तक बंद करवा दिया। 

घटिया के पत्रकार ताहिर मंसूरी ने बताया कि वे स्वच्छता अभियान को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे।  इस दौरान सरकारी बिल्डिंगों के आसपास लघुशंका व गंदगी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान घटिया के जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत की शासकीय बिल्डिंग पर लघुशंका करते हुए नजर आए । इस मामले को लेकर जब उनसे चर्चा की गई तो नेताजी ने कबूला कि वे लघुशंका कर रहे थे। इसके बाद मामले की शिकायत शासकीय विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे। पत्रकार ताहिर मंसूरी ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद से ही उनके मोहल्ले का नल बंद है । घटिया में सोसाइटी के सामने मोहल्ले का पानी बंद कर दिया गया है। पत्रकार मंसूरी ने यह भी शंका जाहिर की है कि इस मामले में उन्हीं जनप्रतिनिधि का हाथ हो सकता है, जिन्हें लघुशंका करते हुए पकड़ा गया था। पूरे मामले को लेकर पत्रकार मंसूरी ने एक बार फिर शिकायत की है।

Leave a Reply

error: